Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 21, 2022June 21, 20220 Table of Contents ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी फिल्म । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Wikiससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी कलाकार । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Castससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी कहानी । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Storyससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी रोचक बातें । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Triviaससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी गाने । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie SongsReference ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी फिल्म । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Wiki ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी फिल्म 2022 की एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है । फिल्म को भोजपुरी के मशहूर निर्माता, निर्देशक और संगीतकार राजकुमार आर. पांडेय ने बनाया है । इसे साई दिप फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । फिल्म 29 अप्रैल 2022 को मुंबई ,गुजरात और पंजाब के नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है ,और यह फिल्म 6 मई 2022 को यूपी,बिहार ,झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज होंगी । फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रिमियम 25 जून 2022 को सिर्फ भोजपुरी सिनेमा पर किया जायेगा । निर्देशक व निर्माता राजकुमार आर. पांडेय रिलीज की तारीख 29 अप्रैल 2022 और 6 मई 2022 गीत व संगीत राजकुमार आर. पांडेय लेखक संतोष मिश्रा संकलन पंकज साव छायांकन फिरोज खान मारधाड़ प्रदीप खड़का नृत्य पप्पू खन्ना कला नाजीर शेख प्रोडक्शन हेड आशिष दुबे कॉस्ट्यूम विद्या-विष्णु प्रचारक सोनू निगम देश भारत भाषा भोजपुरी ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी कलाकार । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका प्रदीप पांडे चिंटू विजय काजल राघवानी सुमन संजय पांडे मनोज टाइगर प्रकाश जैश विनीत विशाल आकांक्षा दुबे आयशा कश्यप गोपाल राय अंजना सिंह विशेष उपस्थिति अमित शुक्ला विशेष उपस्थिति ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी कहानी । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Story फिल्म की कहानी पूरी तरह से प्रेम और पारिवारिक रिश्ते पर आधारित है । फिल्म के ट्रैलर की शुरुआत प्रदीप पाण्डेय चिंटू (विजय)और काजल राघवानी (सुमन) की नोकझोंक से शुरू होती है । फिर सुमन (काजल राघवानी) अपने जन्मदिन पर केक काटने वाली होती ही है कि तभी वहाँ पर विजय (प्रदीप पांडेय चिंटू) आते हैं और वे कहते हैं की वे अपनी पत्नी के जन्मदिन को मानाने आये हैं। हुआ कुछ ऐसा होता हैं की बचपन में सुमन के पिता और विजय के पिता ने दोनों की शादी आपस में करने का वादा कर देते हैं लेकिन काजल के पिता काजल के बड़े होने के बाद इस बात से मुकर जाते हैं , पर विजय और विजय के पिता इस बात को अभी भी मानते हैं और इसी वजह से विजय सुमन से शादी करने के लिए उनके आगे पीछे घूमते रहते हैं। एक दिन सुमन ने विजय की अच्छी-खासी क्लास लगा दी । लेकिन उसके बाद विजय ने कुछ ऐसा किया की सुमन को विजय से प्यार हो जाता है , और वे शादी के लिए मान जाती है । लेकिन सुमन के पिता इस शादी को बिलकुल मानने को तैयार नहीं होते हैं । अंत में विजय और सुमन की शादी का मंडप सजा होता हैं और सुमन अपना कन्या दान करने के लिए अपने पिता के सामने अपना आँचल फैला के खड़ी होती हैं अब इसके आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी। ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी रोचक बातें । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का पहला पोस्टर 4 नवम्बर 2021 को जारी किया गया था । फिल्म के निर्देशक राजकुमार आर. पांडेय ने कहा कि इस फिल्म में आपको महिलाओं के सम्मान से लेकर उनके सशक्तिकरण की चीजें दिखाई देगी । फिल्म में कुछ नया किया गया है । जो पहली बार भोजपुरी सिनेमा में देखने को मिलेगा । हमारी संस्कृति में महिलायें परूषों का पैर छूती है पर फिल्म के ट्रैलर में पति पत्नी का पैर छूता है । फिल्म के ट्रेलर को 19 नवंबर 2021 को एंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया था । फिल्म के ट्रैलर को अब तक 3.7 मिलियन व्यूज और 43k लाइक मिल चुके हैं । फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया । ससुरा बड़ा सतावेला भोजपुरी गाने । Sasura Bada Satawela Bhojpuri Movie Songs फिल्म के संगीतकार और गीतकार राजकुमार आर. पांडेय हैं । फिल्म के कुछ गानें नीचे दिए गए हैं। आप इन गानों को किसी भी म्यूजिक प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। गीत गीतकार गायक कैरेक्टर ढीला राजकुमार आर. पांडेय इंदु सोनाली प्रदीप पांडेय चिंटू चुम्मा ले लेके राजकुमार आर. पांडेय प्रदीप पांडेय चिंटू प्रियंका सिंह ससुरा बड़ा सतावेला राजकुमार आर. पांडेय प्रदीप पांडेय चिंटू पंडित धीरे धीरे राजकुमार आर. पांडेय इंदु सोनाली प्रियंका सिंह DJ बंद करो राजकुमार आर. पांडेय इंदु सोनाली प्रियंका सिंह बाबुल कर दे कन्यादान राजकुमार आर. पांडेय इंदु सोनाली प्रियंका सिंह ऐज अठरह प्लस हो गईल राजकुमार आर. पांडेय प्रदीप पांडेय चिंटू प्रियंका सिंह लगाके कैमरा मनी हनीमून राजकुमार आर. पांडेय प्रदीप पांडेय चिंटू इंदु सोनाली कब्बो छूटे ना साथ राजकुमार आर. पांडेय प्रियंका सिंह Reference