Pawan Putra Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2020 भोजपुरी by admin - April 21, 2022June 21, 20220 Table of Contents पवन पुत्र भोजपुरी फिल्म । Pawan Putra Bhojpuri Movie wikiपवन पुत्र भोजपुरी फिल्म कलाकार । Pawan Putra Bhojpuri Movie Castपवन पुत्र भोजपुरी फिल्म कहानी । Pawan Putra Bhojpuri Movie Storyपवन पुत्र भोजपुरी फिल्म रोचक बातें । Pawan Putra Bhojpuri Movie Triviaपवन पुत्र भोजपुरी फिल्म गाने । Pawan Putra Bhojpuri Movie Songs पवन पुत्र भोजपुरी फिल्म । Pawan Putra Bhojpuri Movie wiki पवन पुत्र 2020 की एक्शन ड्रामा भोजपुरी फिल्म है । यह फिल्म फिरोज खान द्वारा निर्देशित और रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित किया गया था । इस फिल्म को वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रेसेंटस के बैनर तले बनाया गया था । इस फिल्म में पवन सिंह ,प्रियंका रेवड़ी और प्रियंका पंडित मुख्य भूमिका में हैं । इस फिल्म को 11 मार्च 2020 को रिलीज कर दिया गया था । निर्देशक फिरोज खान रिलीज की तारीख 11 मार्च 2020 गीतकार आजाद सिंह सुमित सिंह चंद्रवंशी विनय निर्मल निर्माता रत्नाकर कुमार संगीत छोटे बाबा कैलाश आर दास लेखक व पथकथा राकेश त्रिपाठी वार्ता (डायलॉग) राकेश त्रिपाठी उत्पादन कंपनियां वर्ल्डवाइड चैनल संपादक गुर्जन्ट सिंह (3 स्टूडियो) ट्रैलर विकाश पवार (3 स्टूडियो) कार्यकारी निर्माता इमरोज़ अख्तर कला निर्देशक शेरा सहयोगी निदेशक टीम राम कनोजिया कन्हैया विश्वकर्मा देश भारत भाषा भोजपुरी पवन पुत्र भोजपुरी फिल्म कलाकार । Pawan Putra Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका पवन सिंह बजरंगी पवन सिंह (बजरंगी के पिता) प्रियंका पंडित कोमल (बजरंग की दोस्त) प्रियंका रेवरी राधा (बजरंगी की प्रेमिका) ऋतु पांडेय अंजना (पवन सिंह की पत्नी) मीर सरवर विक्रम (खलनायक) बृजेश त्रिपाठी सुरेन्द्र सिंह (पवन के पिता) उमेश सिंह खलनायक अमित शुक्ला पुलिस अफसर (खलनायक के रूप में) अयाज़ खान पुलिस अफसर अनूप अरोरा पवन के ससुर राकेश त्रिपाठी संजय वर्मा बजरंग का दोस्त निशु झा सुमन (पवन की बहन) सुधा झा जे. पी. सिंह उजैर खान काजल राघवानी विशिष्ट उपस्थिति के रूप में अभिषेक साम्रै राम कनोजिया ट्विंकल कुमार कन्हैया विश्वकर्मा संजीव मिश्रा पंडित जया पांडेय रोजी (खलनायिका) इमरोज़ अख्तर अजय इएर पवन पुत्र भोजपुरी फिल्म कहानी । Pawan Putra Bhojpuri Movie Story इस फिल्म में पवन सिंह की दोहरी भूमिका है । फिल्म में पवन सिंह बजरंगी और बजरंगी के पिता (पवन सिंह) की भूमिका में हैं । फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है-:बजरंगी (पवन सिंह),कोमल (प्रियंका पंडित) और राधा (प्रियंका रेवरी) ये तीनों एक बहुत अच्छे दोस्त होते हैं । राधा बजरंगी से प्यार करती है । फिल्म की शुरूआत में कुछ गुंडे राधा और कोमल को छेड़ते हैं तो कोमल उन गुंडों को जवाब देती है । वो गुंडे कोमल को परेशान करने लगते हैं फिर बजरंगी सारे गुंडे को बहुत मारता है और कोमल को बचा लेता है । बजरंगी को सारे गाँव वाले पागल बोलते हैं । राधा की माँ भी बजरंगी को पागल बोलती है । बजरंगी की माँ भी उससे नफरत करती है वो उसकी शकल भी नहीं देखती है । क्यूंकि बजरंगी के पिता (पवन सिंह) अपने गाँव के बहुत ही अच्छे आदमी थे और उनको गाँव के सारे लोग भगवान मानते थे । वो जुल्म के खिलाफ आवाज उठाते थे । कुछ दलाल गाँव में दे दना दन नाम का एक बैंक खोल लेते हैं, जिसमें ये ऑफर होता है कि जितना पैसा जमा करोगे , तीन महीने बाद वह पैसा दो गुणा हो जाता है । तो गाँव के सारे लोग इस लालच में आकर पैसा जमा करने जाते हैं , तो पवन सबको मना करता है बैंक में पैसे जमा करने से । पवन सभी को बोलता है की ये धोखाधड़ी बैंक है । ये तुमलोगों का पैसा लेकर भाग जायेगा । कुछ लोग पवन से छुप के उस बैंक में पैसे जमा करते हैं । और उन लोगों का तीन महीने में पैसा दोगुणा हो जाता है , तो गाँव के कुछ लोग पवन को बोलते हैं कि आपके कारण में पैसा जमा नहीं कर पाया , जो लोग आपसे छुप के पैसे बैंक में जमा किये , उन लोगों का पैसा आज दुगना हो गया है , ये सब सुनकर पवन उन दलालों के पास जाता है और बोलता है कि तुम लोग ये काम छोड़ दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा , तो वो लोग बोलते हैं की तुम्हारे पास क्या सबूत है कि हम दलाल हैं । यह सुनकर पवन सिंह एक डायलॉग बोलता है कि ना कम करेंगे ना बेशी करेंगे जिस दिन मिल गया सबूत उस दिन तुम्हारी ऐसी की तैसी करेंगे । ये बोल कर पवन वहाँ से चले जाते हैं । फिर पवन अपने घर आते हैं , और अपने पिता से बोलते हैं की मुझे कुछ जरूरी काम से पटना जाना है यह कहकर पवन अपनी बीबी के साथ पटना के लिए निकल जाते हैं । पवन दे दना दन बैंक के बारे में पता लगाने के लिए जाते हैं तो उन्हे पता चलता है की यह बैंक धोखाधड़ी बैंक है । जब पवन पटना में होता है तो पवन के पिता अपनी बेटी की शादी के लिए 20 लाख रुपये उसी बैंक में जमा कर देते हैं ताकि वो पैसा 20 लाख से 40 लाख हो जाये और वो अपनी बेटी की शादी कर सके । कुछ दिन बाद दे दना दन बैंक सारे गाँव वालों का पैसा लेकर भाग जाता है । ये खबर सुन कर पवन के पिता और बहन आत्महत्या कर लेते हैं । उसके बाद पवन सिंह उन दलाल के पास जाते हैं और उन लोगों को बहुत मारते हैं , लेकिन वो गुंडे पवन की पत्नी का अपहरण कर लेते हैं और वो पवन को मजबूर करके सारा सबूत ले लेते हैं । पवन अपनी पत्नी की जान तो बचा लेते हैं पर वो खुद की जान नहीं बचा पाते हैं । बजरंगी की माँ (पवन की पत्नी) उसे उसके पिता की मौत की सारी सच्चाई बताती है , और बोलती है की मै हमेशा से यही चाहती थी , कि मेरा बेटा बड़ा होकर अपने पिता के मौत का बदला ले , पर मेरा बेटा तो उस लायक ही नहीं है । यह सुनकर बजरंगी अपने पिता और माँ की कसम खा कर कहता है कि अगर हम अपने पिता के खूनियों को नहीं मार पाये तो हम तुम्हें कभी भी अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे माँ । ये बोलकर बजरंगी उन गुंडों की तलाश में अपने दोस्तों के साथ शहर के लिए निकल जाता है । पहले वो एक चिठ्ठी लिखकर उन गुंडों को धमकी देता है ,फिर वो एक-एक करके तीन गुंडों को मार देता है । अंत में एक दुश्मन बचता है बजरंगी उसे मारने को जाता है जब वो दलाल के अड्डे पर पहुंचता है तो वहाँ अपनी माँ को देखता है , और वो गुंडे बजरंगी को मजबूर कर बहुत मारते हैं । अंत में बजरंगी के पिता (पवन सिंह) बजरंगी को बचाने आते हैं जो कभी मरे ही नहीं थे , उन्हे ड्रग केश में 25 साल की सजा हो गई थी । फिर बजरंगी उन गुंडों को मार देता है , और फिर बजरंगी की माँ उसे अपना लेती है ।यही पर फिल्म की कहानी का सुखद अंत होता है । पवन पुत्र भोजपुरी फिल्म रोचक बातें । Pawan Putra Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का ट्रैलर 21 फरवरी 2020 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया था । फिल्म “पवन पुत्र” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियम फिलमची भोजपुरी चैनल पर 28 अगस्त 2021 को रिलीज कर दिया गया था । यह एक सुपरहिट फिल्म है । फिल्म मुहूर्त 12 सितम्बर 2019 को हुआ था । अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी पहली बार भोजपुरी इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “पवन पुत्र” में पवन सिंह के साथ काम की थी । वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के मालिक रत्नाकर कुमार ने प्रियंका रेवड़ी का अच्छा परदर्शन देखते हुए उनको अपनी आगामी परियोजनाओ के लिए अनुबंधित किया । जिसके तहत प्रियंका अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की आगामी फिल्मों और विडिओ एल्बम्स में नजर आएंगी । पवन पुत्र भोजपुरी फिल्म गाने । Pawan Putra Bhojpuri Movie Songs फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा और कैलाश आर दास हैं । गीतकार आजाद सिंह ,सुमित सिंह चंद्रवंशी और विनय निर्मल हैं तथा गायक पवन सिंह ,प्रियंका सिंह ,अलका झा और इंदु सोनाली हैं । गीत गीतकार गायक ऐ हो करेजा आजाद सिंह पवन सिंह कहेलू की लइका बानी विनय निर्मल पवन सिंह प्रियंका सिंह बतावा गोरी कैसे जियेंगे आजाद सिंह पवन सिंह प्रियंका सिंह अलका झा कसल कमरिया हो सुमित सिंह चंद्रवंशी पवन सिंह प्रियंका सिंह मूड बनने में टाइम तो लगता है आजाद सिंह पवन सिंह प्रियंका सिंह गिर गईल झुमर आजाद सिंह इंदु सोनाली अलका झा रेशम के साड़ी आजाद सिंह पवन सिंह प्रियंका सिंह