Pati Patni Aur Bhootani Bhojpuri Movie Songs & Wiki भोजपुरी by admin - June 25, 2022June 25, 20220 Table of Contents Pati Patni Aur Bhootani Bhojpuri MoviePati Patani Aur Bhootani CastPati Patni Aur Bhootani StoryPati Patni Aur Bhootani TriviaPati Patni Aur Bhootani Songs Pati Patni Aur Bhootani Bhojpuri Movie पति पत्नी और भूतनी भोजपुरी फिल्म 2022 की फिल्म है । फिल्म के निर्देशक नीलमणि सिंह और निर्माता वेद तिवारी हैं । यह फिल्म माँ शांति मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में यश कुमार, ऋचा दिक्षित और महिमा गुप्ता मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है । निर्देशक नीलमणि सिंह रिलीज गीतकार आर.आर. पंकज शेखर मधुर सत्या सावरकर विनय निर्मल निर्माता वेद तिवारी (V P T) संगीत मधुकर आनंद लेखक धर्मेन्द्र सिंह नृत्य कानू मुखर्जी उत्पादन कंपनियां माँ शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत संकलन गोविंद दुबे कार्यकारी निर्माता आशिष दुबे पोस्ट प्रोडक्शन आई फॉक्स स्टूडियो छायांकन फिरोज खान मारधाड़ हीरा यादव प्रचारक रंजन सिन्हा सर्वेश कश्यप भाषा भोजपुरी Pati Patani Aur Bhootani Cast कलाकार भूमिका यश कुमार महिमा गुप्ता ऋचा दीक्षित दीप्ति तिवारी सोनिया मिश्रा सी पी भट्ट संजय वर्मा साहिल शेख अशोक गुप्ता श्रेया राय Pati Patni Aur Bhootani Story यह एक कॉमेडी डरावनी फिल्म है । इस फिल्म को डरावनी तो नहीं बोल सकते हैं ,क्यूंकि आप डरेंगे नहीं । इसमें कॉमेडी इतनी अच्छी है कि आप डरेंगे नहीं । लेकिन इसमे भूतनी का जिक्र है तो हम इसे डरावनी फिल्म कह सकते हैं । फिल्म के ट्रैलर की शुरुआत गाँव के एक ऐसे लड़के (यश कुमार) से होती है ,जो शादी करने के लिए उताबला होता है । यश कुमार के सारे दोस्तों की शादी हो चुकी है । बस वही एक कुवारे हैं । वह हर रोज भोले बाबा की मंदिर में शादी की अर्जी लगते हैं । यश कुमार को एक पंडित बोलता है कि आप सोलह सोमवार का वर्त कीजिए । आपकी शादी हो जाएगी ,पर ये 18 सोमवार का वर्त कर लिए ,फिर भी इनकी शादी नहीं होती है । फिर एक दिन इनको रास्ते में एक लड़की मिलती है , और वो भोले बाबा से ये मांगते हैं की भगवान मेरी इस लड़की से शादी करा दो । शिव जी तो आशिर्वाद दे देते हैं , और उनकी शादी भी हो जाती है । लेकिन शादी तो होती है , पर उनके प्यार में एक भूतनी भी पड़ जाती है । भूतनी जो पति-पत्नी के बीच आती है और भूतनी बहुत सारी अर्चने पैदा करती है । यही इस फिल्म में दिखाया गया है । Pati Patni Aur Bhootani Trivia फिल्म का पहला पोस्टर 17 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था । फिल्म के ट्रैलर को 22 अप्रैल 2022 को सुबह 6 बजे Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया था । फिल्म के ट्रैलर को अब तक 368,105 व्यूज मिल चुके हैं । फिल्म का ट्रैलर 3 मिनट 57 सकेंड का है । फिल्म के निर्माता वेद तिवारी का कहना है कि फिल्म का कॉन्सेप्ट आम फिल्मों से बिल्कुल अलग है । फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अ/U सर्टिफिकेट दिया है । फिल्म का पहला पोस्टर डरावना (हॉरर) है, जिसने जारी होने के साथ भोजपुरी जगत में धूम मचा दी है। फिल्म का मुहूर्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुआ और वही पर फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई । यश कुमार का कहना है कि यह एक फिक्शन फिल्म है, जो डर के साथ- साथ साफ सुथरी कहानी और कर्णप्रिय गाने दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने वाला होगा । ‘पति पत्नी और भूतनी’ दर्शकों को बेहतरीन रोमांच और शानदार मनोरंजन देने वाली है। इसमें मेरी भूमिका काफी अलग है, जिस वजह से मैंने अपने कैरेक्टर पर खूब काम किया है । यश कुमार मिश्रा जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं, कुछ अलग लेकर ही आते हैं । पिछली कोई भी उनकी फिल्म देख लीजिए । वो कभी भी अपने किरदार को दोहराते नहीं हैं । Pati Patni Aur Bhootani Songs फिल्म में संगीत मधुकर आनंद का है। जबकि गीत आर.आर. पंकज ,शेखर मधुर ,सत्या सावरकर और विनय निर्मल का है । गीत गीतकार गायक सेमर के फुलवा शेखर मधुर पवन परदेसी प्रियंका सिंह अईसे का निरेखS तारS शेखर मधुर मनोहर सिंह प्रियंका सिंह भूतिया मेहरिया शेखर मधुर मनोहर सिंह अलका झा नम्रता श्रीवास्तव प्यार अंदरुनी आर.आर. पंकज मनोहर सिंह अलका झा प्यार के कबूतर सत्या सावरकर पवन परदेसी प्रियंका सिंह सब टेड़ बांगुर के बियाह भईल जात