Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 23, 2022June 23, 20220 Table of Contents मेरा भारत महान भोजपुरी फिल्म । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Wikiमेरा भारत महान भोजपुरी कलाकार । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Castमेरा भारत महान कहानी । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Storyमेरा भारत महान रोचक बातें । Mera Bharat Mahaan Triviaमेरा भारत महान भोजपुरी गाने । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri SongsMera Bharat Mahaan Dialogues. मेरा भारत महान भोजपुरी फिल्म । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Wiki मेरा भारत महान भोजपुरी फिल्म 27 मई 2022 को पूरे भारत और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी । जिसके निर्देशक देवेंद्र तिवारी और निर्माता बिपुल राय हैं। इस फिल्म को वी प्रांजल फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है । यह फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। फिल्म में पवन सिंह , रवि किशन , अंजना सिंह , मणि भट्टाचार्य और गरिमा परिहा मुख्य भूमिका निभा थी हैं। बता दें कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म भोजपुरी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। निर्देशक देवेंद्र तिवारी रिलीज की तारीख 27 मई 2022 मारधाड़ रोकी राजेश रोक्की नृत्य कानू मुख़र्जी रिक्की गुप्ता राहुल यादव गीतकार राजेश मिश्रा अरविन्द तिवारी अरुण विहारी प्रकाश बारूद निर्माता विपुल राय संगीत छोटे बाबा (बसही) लेखक अरविन्द तिवारी धर्मेंद्र तिवारी छायांकन देवेंद्र तिवारी संकलन पवन श्रीवास्तव कला राम बाबू ठाकुर प्रोडक्शन मिथुन मधुकर प्रस्तुत वि. प्रांजल फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. सह-निर्देशक धनंजय तिवारी देश भारत भाषा भोजपुरी मेरा भारत महान भोजपुरी कलाकार । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका पवन सिंह रवि किशन अंजना सिंह मणि भट्टाचार्य अवकाश यादव कमांडो अर्जुन यादव बिना पांडेय संजय वर्मा लोटा तिवारी संतोष पहलवान संतोष श्रीवास्तव संजीव सिद्धार्थ कमल किशना धामा वर्मा ज्योति कलश उमाकांत राय अवधेश उज्जैन मुखिया सुधाकर मणि बृजेश पांडेय अभिनव कुमार रूपेश मिश्रा मंटू सिंह विक्की खटाना अयान सिंह गरिमा परिहा मेरा भारत महान कहानी । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Movie Story फिल्म की कहानी पूरी तरह से देश भक्ति पर आधारित है । जो फिल्म के शीर्षक से ही पता चल रहा है। फिल्म के पोस्टर में पवन सिंह का लुक शहीद चंद्रशेखर आजाद की तरह नजर आ रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की तरह सफेद धोती पहनी हुई है। कंधे पर जनूऊ नजर आ रहा है। कमर पर उन्होंने बंदूक खोंसी और गोलिंयों से भरी बेल्ट बांधी है। शहीद चंद्रशेखर आजाद के जैसे ही वो अपनी मूंछ ताने खड़े नजर आ रहे हैं। उनके सीने से खून निकल रहा है जिसमें तिरंगा का रंग देखा जा सकता है।पोस्टर में लाल किला औऱ लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस पोस्टर पर फिल्म से जुड़ी एक बेहद जबरदस्त लाइन भी लिखी है जो है- “पहले प्यार से समझाते हैं…नहीं समझे, तो हथियार से…” इस पोस्टर के साथ पवन सिंह ने देश प्रेम से भरी कुछ पंक्तियां अपने शीर्षक पहले दृश्य में लिखी हैं उन्होंने लिखा- दिल हमारे एक हैं, एक ही हैं हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं “मेरा भारत महान”। मेरा भारत महान भोजपुरी फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति फिल्म है, इस फिल्म में पवन सिंह एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहें है जो की अपने आस -पास चल रहें गलत काम को रोकता है । फिल्म में शहर की न्याय व्यवस्था खराब करने वाले लोगो को सजा देते हुए नजर आ रहें हैं । पवन सिंह और रवि किशन एक पुलिस अफसर भी भूमिका निभा रहे हैं । रविकिशन पवन सिंह को पकड़ना चाहते हैं । लेकिन उन्हें पता चलता है कि पवन सिंह सिर्फ बुरे लोगो को ही सजा देता है । फिल्म में पवन सिंह चंद्रशेखर आज़ाद, क्रिकेटर, लवर बॉय और संगीत प्रेमी जैसे कई किरदार में दिख रहे हैं । मेरा भारत महान रोचक बातें । Mera Bharat Mahaan Trivia फिल्म का ऑडियो-वीडियो सेटेलाइट राइट्स 1 करोड़ 51 लाख में वर्ल्डवाइड रत्नाकुमार के द्वारा खरीदा गया । ये जानकारी फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने फिल्म के अभिनेता रवि किशन व पवन सिंह की मौजूदगी में दी। इसके बाद रवि किशन ने पवन सिंह और देवेंद्र तिवारी को मिठाई खिलाकर फ़िल्म की सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी। फिल्म की हिरोइन मणि भट्टाचार्य पर शूटिंग देखने आए लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी, गाने की शूटिंग कर रही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य का सिर भी फट गया था.इसके बाद उन्होंने मीडिया में अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि, घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों की सुरक्षा बढ़ा दी थी ।आज तक इनपर इस प्रकार का हमला नहीं हुआ था । निर्देशक और छायांकन देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में अभिनेता पवन सिंह पहले भी काम करते नजर आ चुके हैं। इससे पहले वह भोजपुरी फिल्म “मैंने उनको सजन चुन लिया” में भी काम कर चुके हैं। सैटेलाइट राइट्स के मामले में इस फिल्म ने अब तक की सभी भोजपुरी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले किसी भी भोजपुरी फिल्म को सैटेलाइट राइट के बदले इतना ज्यादा पैसा नहीं मिला था। पवन सिंह ने इस बात का ज़िक्र पहली बार किसी इंटरव्यू में किया था । कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन उन्हें बेहद पसंद हैं। उनसे बहुत कुछ सीखा भी है । उनका व्यक्तित्व अद्भुत है। इस फिल्म का पहला पोस्टर पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये थे । बहुत समय बाद पवन सिंह और रवि किशन साथ में फिल्मे कर रहे हैं, हम आशा करते हैं की मेरा भारत महान भोजपुरी फिल्म की कहानी बहुत अच्छी हो और लोग इसे खूब पसंद करेंगे। फिल्म का ट्रैलर 10 मार्च 2022 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर सुबह 6 बजे रिलीज कर दिया गया था । मेरा भारत महान फिल्म का ट्रेलर गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने के फैसले को कोरोना के नए वैरिएंट और तीसरी लहर को देखते हुए टाल दिया गया है मेरा भारत महान एक भोजपुरी फिल्म सुपर हीट फिल्म है । मेरा भारत महान भोजपुरी गाने । Mera Bharat Mahaan Bhojpuri Songs फिल्म का संगीत छोटे बाबा (बसही) ने दिया है जबकि गीत लिखे हैं राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी और प्रकाश बारूद ने. गीत बोल गायक बिंदिया लीलार के प्रकाश बारूद पवन सिंह छोटे बाबा हमरो उमर लग जाए प्रकाश बारूद पवन सिंह होता कमर में दरद अरुण बिहारी पवन सिंह प्रियंका सिंह ससुरा में मरद के दरद हो अरुण बिहारी पवन सिंह प्रियंका सिंह Mera Bharat Mahaan Dialogues. भीड़ में खड़े होने का मकसद नहीं हमार बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद बा। ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चलता जा है यह पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता बा। अब भी जिसका खून ना खोला खून नहीं वो पानी है ,जो देश के काम ना आ सके वो बेकार जवानी है । जो देश का है उसको राम राम, जो नहीं है उसका काम तमाम, जय श्री राम ।