Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Songs & Wiki 2022 भोजपुरी by admin - June 23, 2022June 24, 20220 Table of Contents लव विवाह डॉट कॉम । Love Vivah.Com Movie Wikiलव विवाह डॉट कॉम कलाकार । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Castलव विवाह डॉट कॉम कहानी । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Storyलव विवाह डॉट कॉम रोचक बातें । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Triviaलव विवाह डॉट कॉम गाने । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie SongsLove Vivah.Com Dialogues लव विवाह डॉट कॉम । Love Vivah.Com Movie Wiki लव विवाह डॉट कॉम भोजपुरी फिल्म 2022 की रोमांटिक ,कॉमेडी ,एक्शन ,ड्रामा फिल्म है । फिल्म को अनंजय रघुराज द्वारा निर्देशित और प्रदीप सिंह,प्रतीक सिंह व कोमल जी द्वारा निर्मित किया गया है । फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे मुख्य किरदार में हैं । फिल्म 13 मई 2022 को बिहार , झारखंड , यूपी , दिल्ली , मुंबई और गुजरात के सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है । फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियम 18 जून 2022 को सिर्फ फिलमची भोजपुरी चैनल पर किया जायेगा । निर्देशक अनंजय रघुराज रिलीज की तारीख 13 मई 2022 मरधाड़ दिलीप यादव शैली नाटक पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी शूटिंग स्थान लखनऊ (यूपी ) बैनर/उत्पादन रत्नाकर कुमार निर्माता प्रदीप सिंह प्रतीक सिंह कोमल जी गीत श्याम देहाती राजेश मिश्रा आजाद सिंह संगीत रजनीश मिश्रा द्वारा लिखित अनंजय रघुराज छायांकन वासु निर्माण कंपनी वर्ल्डवाइड चैनल वितरक वर्ल्डवाइड चैनल संगीत अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी भाषा भोजपुरी लव विवाह डॉट कॉम कलाकार । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका प्रदीप पांडेय चिंटू आम्रपाली दुबे अमित शुक्ला संदीप यादव कारण पांडेय ज्योति पांडेय संजय यादव काजल राघवनी विशिष्ट कलाकार लव विवाह डॉट कॉम कहानी । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Story इस फिल्म की कहानी प्रेम कहानी पर आधारित है । फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू मेडिकल की पढ़ाई करने गाँव से शहर में आते हैं। जबकि आम्रपाली दुबे उसी मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन की लीडर रहती हैं। चिंटू इस फिल्म में शर्मिले लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं, तो वहीं आम्रपाली दुबे एक निडर , दबंग और कड़क लड़की की रोल में नजर आ रही हैं । प्रदीप पांडेय चिंटू को अपने सीनियर आम्रपाली से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। पर आम्रपाली को ये प्यार मंजूर नही होता हैं। हालांकि बाद में आम्रपाली को भी उनसे प्यार हो जाता है । मगर हीरो के घरवाले उसकी शादी कहीं और तय कर देते हैं। जिसके बाद ये दोनों भागने की फिराक में रहते हैं। मगर लड़की के घरवाले उसे पकड़ लेते हैं। तो वहीं हीरो के घरवाले जिस लड़की से उसकी शादी तय करते हैं, वो कोई और नहीं बल्कि काजल राघवानी हैं, जिसे एक डांसर के रूप में दर्शाया गया है। क्योंकि ये एक ड्रामा स्टोरी बेस्ड ड्रामा है, तो इसमें लड़के की भी जमकर पिटाई होती हैं, मगर हीरो हिरोइन एक दूसरे से दूर नहीं हो पाते। दोनों एक दूसरे के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं। फिल्म में कॉलेज रोमांस को दिखाया गया है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी । लव विवाह डॉट कॉम रोचक बातें । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Trivia फिल्म के ट्रेलर को 19 जनवरी 2022 को वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर को 5 दिन के अंदर ही एक मिलियन से ज्यादा दृश्य मिल चुके हैं। फिल्म का पहला पोस्टर 15 दिसम्बर 2021 को जारी कर दिया गया था । आम्रपाली दुबे इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखती है-: या तो उसी से शादी हो जाए जिससे प्यार है ,या फिर प्यार उसी से हो जाए जिससे शादी हो….ऐसे बीच में कोई ना फसे …. इस फिल्म का मुहूर्त शॉट लखनऊ , उत्तर प्रदेश में शूट किया गया । फिल्म की शूटिंग मार्च 2022 की शुरुआत में खत्म हो चुकी थी । प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे पहली बार इस फिल्म में एक साथ मुख्य भूमिका में काम कर रहे हैं । फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए चिंटू जी ने लिखा-जलते हुए सासों की रवानी तेरे नाम , एक छोटी-सी प्रेम कहानी तेरे नाम … आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडेय चिंटू एक साथ फिल्म “विवाह 2” में बंगाली आइटम सॉन्ग्स करते हुए नजर आये थे । ऐसे में इनकी जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन “पटना से पाकिस्तान” और “मेहंदी लगा के रखना”जैसी सफल फिल्में देने वाले निर्माता अनंजय रघुराज कर रहे है लव विवाह डॉट कॉम गाने । Love Vivah.Com Bhojpuri Movie Songs लव विवाह डॉट कॉम फिल्म में संगीत रजनीश मिश्रा का है ,और गीत श्याम देहाती, राजेश मिश्रा और आज़ाद सिंह का है। गाना गीत गायक तोहार नैना रंगरेज प्यारे लाल कवि जी नाज़िम लहंगा चलेलु लसार के श्याम देहाती प्रियंका सिंह नीलकमल सिंह जरा तावे देहिया श्याम देहाती शिल्पी राज विजय चौहान सड़िया ये रानी पहिरल जाला प्यारे लाल यादव नीलकमल सिंह खुशबू जैन राजा जी गाल काट लेहब प्रियंका सिंह आजाद सिंह Love Vivah.Com Dialogues कोगो गर्लफ्रेंड रखे हो । जान है मेरी वह । उ कोन सोतनियाँ जो हमरा प्यार के अपना संग ले जालबिया । नचनिया बनाये खातिर हम दिन-रात तोहरे पीछे दौड़त हई । चलो हम चिरकुट लौंडे को समझा देते हैं, तेरे जैसे कॉलेज लौड़े को तंग नहीं करना चाहिए । भैया हम वोसे बहुत प्यार करीला । अइसन कवन प्यार की घर-खानदान के इज़्ज़त के परवाह ना हव ।