Litti Chokha Bhojpuri Movie Wiki Stars Download 2021 भोजपुरी by admin - February 9, 2022April 12, 20220 Table of Contents लिट्टी चोखा विकि । Litti Chokha Wikiसंदर्भसभी कलाकार और कहानीरोचक बातेंसंगीत लिट्टी चोखा विकि । Litti Chokha Wiki लिट्टी चोखा 2021 की भोजपुरी भाषा की ड्रामा फिल्म है । जिसके निर्देशक पराग पाटील हैं। लिट्टी चोखा को बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है । इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के.शर्मा हैं । फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । जहाँ पदम सिंह,प्रगति भट्ट,देव सिंह, कारण पाण्डे, प्रीति सिंह, श्रुति राव, प्रकाश जायस और विकास सिंह विरप्पन सहायक भूमिका निभा रहे हैं । यह फिल्म 9 अप्रैल 2021 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी । संदर्भ निर्देशक पराग पाटिल रिलीज की तारीख 9 अप्रैल 2021 सह निर्माता अनिता शर्मा पदम सिंह शैली नाटक मारधाड़ हीरा यादव बैनर/उत्पादन बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. निर्माता प्रदीप के. शर्मा गीत प्यारे लाल यादव श्याम देहाती यादव राज कुंदन प्रीत उमा लाल यादव आशुतोष तिवारी टुनटुन यादव संगीत ओम झा मधुकर आनंद लेखक राकेश त्रिपाठी संकलन गुर्जनट सिंह छायांकन आर.आर.प्रिंस भाषा भोजपुरी सभी कलाकार और कहानी इस फिल्म में बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने की कोशिश किया गया था । यह फिल्म जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव खत्म करने की कोशिश थी । लिट्टी चोखा शब्द उस माटी से जुड़ा है , जहाँ पर हर घर में लिट्टी चोखा है । फिल्म में खेसारी एक मजदूर और किसान की भूमिका में हैं और वही काजल राघवानी इनकी पत्नी के रूप में हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें केसरी लाल यादव और काजल राघ्वानी का रोल गांव के सीधे-सादे परिवार का है, जो लोन लेने के बाद काफी परेशान हैं। लोन का पैसा चुकाने के लिए चोखा यानि अपने खेसारी भाई शहर कमाने के लिए जाते है। लेकिन कर्ज से परेशान चोखा आत्म्यहत्या कर लेते हैं। पर बाद में चोखा भूत बन कर सबके सामने प्रकट होते हैं । कलाकार भूमिका खेसारी लाल यादव चोखा काजल राघवानी लिट्टी मनोज टाइगर पदम सिंह प्रगति भट्ट देव सिंह कारण पांडेय प्रीति सिंह श्रुति राव प्रकाश जायसी विकास सिंह वीरप्पन रोचक बातें भोजपुरी की दो बड़ी सार्थक फिल्में डमरू और राज तिलक के बाद प्रदीप के शर्मा ‘लिट्टी चोखा’ फिल्म का निर्देशन किया । यह कर्ज मुक्ति की कहानी है, जो दुनिया भर में कर्ज को लेकर पीडि़त है। यह साल 2021 की भोजपुरी जगत की एक बेहतरीन फिल्म है । फिल्म का मुहर्त सितम्बर 2020 में हुआ था । फिल्म की शूटिंग सितम्बर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय और पर्यटन स्थलों पर की गई थी । संगीत इस फिल्म गाने भी काफी जबरदस्त हैं जिसका संगीत मधुकर आनंद व ओम झा जो की एक प्रसिद्ध भोजपुरी संगीतकार हैं । और गीत कुंदन प्रीत, प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, यादव राज, उमा लाल यादव, आशुतोष तिवारी और टुन टुन यादव द्वारा लिखे गये हैं। गीत बोल गायक जा तारा बिदेस कवि प्यारेलाल यादव मधुकर आनंद स्वाती शर्मा कमरिया से सड़िया छूटल टुनटुन यादव खेसारी लाल यादव प्रियंका सिंह मोहल्ला माचिस हो गया यादव राज खेसारी लाल यादव स्वाती शर्मा राजा जी तोहरे भईनी उमा लाल यादव खेसारी लाल यादव प्रियंका सिंह 6 महिना के लइका नियन कुंदन प्रीत खेसारी लाल यादव अल्का झा फ्रीज़ में जवानी आशुतोष तिवारी खेसारी लाल यादव अल्का झा