Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2019 भोजपुरी by admin - June 21, 2022June 21, 20220 Table of Contents लल्लू की लैला भोजपुरी फिल्म । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Wikiलल्लू की लैला कलाकार । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Castलल्लू की लैला कहानी । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Storyलल्लू की लैला रोचक बातें । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Triviaलल्लू की लैला गाने । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie SongsReferences लल्लू की लैला भोजपुरी फिल्म । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Wiki लल्लू की लैला 2019 की भोजपुरी फिल्म है जो कॉमेडी ,रोमांस ,ड्रामा से भरा फिल्म है । फिल्म को सुशील कुमार उपाध्याय द्वारा निर्देशित और वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार तथा सह-निर्माता रिद्धी मूवीज ,सुशील सिंह ,प्रकाश जैस हैं । इसमे दिनेश लाल यादव , आम्रपाली दुबे और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं । लल्लू की लैला फिल्म 13 सितम्बर 2019 में ही बिहार और झारखंड के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी , लेकिन अब इसे 5 मार्च 2022 को यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है । निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय रिलीज की तारीख 13 सितम्बर 2019 मारधाड़ दिलीप यादव नृत्य कानू मुख़र्जी राम देवन दिलीप मिस्त्री बोल प्यारे लाल यादव संतोष पूरी आजाद सिंह संदीप साजन निर्माता रत्नाकर कुमार संगीत मधुकर आनंद लेखक संजय राय छायांकन आर. आर. प्रिंस पार्श्व संगीत असलम श्रुति उत्पादन कंपनियां वर्ल्डवाइड चैनल जीतेंद्र गुलाटी संपादक गुर्जन्ट सिंह एसोसिएट निर्देशक ओम प्रकाश परिपाठी सह-निर्माता रिद्धी मूवीज सुशील सिंह प्रकाश जैस कला निर्देशक नाज़िर शेख मनीष शिरके द्वारा वितरित वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स देश भारत भाषा भोजपुरी लल्लू की लैला कलाकार । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका दिनेश लाल यादव “निरहुआ” लल्लू उर्फ ललन सिंहा आम्रपाली दुबे दिव्या यामिनी सिंह काजल सुशील सिंह रघुनंदन (दिव्या के पिता) प्रकाश जैस सनसनी (लल्लू का दोस्त) देव सिंह रॉकी दीपक सिन्हा कैलाशनाथ सिन्हा (लल्लू के पिता) रीना रानी दुर्गा (लल्लू की माँ) जे नीलम पदमा राय (दिव्या की बुआ) जय प्रकाश सिंह पदमा के पति सोनिया मिश्रा इमरोज़ अख्तर “मुन्ना” पुलिस अधिकारी सुमन झा सोनू पांडेय कणक पांडेय प्रिया चौधरी बृजेन्द्र सिंह धीरेन्द्र झा बाबलू खान अरुण मिश्रा पंकज तिवारी सुंदर राज मिथुन आर.आर. प्रिंस जय प्रकाश लल्लू की लैला कहानी । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Story लल्लू की लैला फिल्म की कहानी दो परिवारों के बीच झगड़े की कहानी है । ये परिवार हैं सिन्हा परिवार और राय परिवार । लल्लू (दिनेश लाल यादव) सिन्हा परिवार का लड़का होता है । जिसकी शादी बचपन में ही लल्लू के पिता के दोस्त रघुनंदन की बेटी दिव्या (आम्रपाली दुबे) से तय हो जाती है। जो राय परिवार की भतीजी होती है । दिव्या की बुआ की बेटी की शादी होती है जिसमें लल्लू शामिल होता है । जहाँ पर दोनों के बीच बहस हो जाती है । तब ही दिव्या को यह पता चलता है की उसकी शादी बचपन में ही लल्लू के साथ तय हो गई थी । दिव्या ये सुनकर लल्लू के रिस्ते के प्रस्ताव को यह कह कर ठुकरा देती है की मै शहर की पढ़ी-लिखी लड़की इस जाहिल-गवार ,अनपढ़ से शादी करूंगी । तब लल्लू की माँ पूरे गाँव के सामने लल्लू को यह कसम देती है की वो ऐसी लड़की अपने लिए ढूंढ के लाए जिसके सामने दिव्या उसके जूते के नोक के बराबर ना हो । ये सब होने के बाद दिव्या के पिता लल्लू के परिवार से माफी मांगने लल्लू के घर जाते हैं और ये बोलते हैं की लड़की ढूंढने में मै लल्लू की मदद करूंगा , यह सुन कर लल्लू की माँ बोलती है की हमें कोई जरूरत नहीं है आपकी मदद की । इसके बाद लल्लू शहर के लिए निकल जाता है । और फिर लल्लू की मुलाकात एरोप्लेन में दिव्या से होती है और वहाँ भी दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो जाती है ।लल्लू एयरपोर्ट से दिव्या का पीछा करने लगता है । रास्ते में एक लड़की के पोस्टर पर लल्लू की नजर पड़ती है, और वो लल्लू को पहली नजर में ही पसंद आ जाती है । लल्लू दिव्या का पीछा करते हुए एक होटल में पहुँचता है, जो दिव्या का होता है । लल्लू वहीं रुक जाता है । फिर वह वहाँ भी उसी लड़की के पोस्टर को देखता है । जो एक मॉडल होती है, जिसका नाम काजल होता है । लल्लू फिर उसे ढूढ़ने लगता है। उसके बाद लल्लू को काजल की फिल्म में हीरो का काम मिल जाता है । लल्लू का अच्छा वरताव देखकर काजल उसे पसंद करने लगती है । फिर लल्लू काजल को एक दिन प्रपोस कर देता है । पर काजल उसे मना कर देती है ,और बोलती है की मै भी तुम्हें पसंद करती हूँ , पर मै अभी तुमसे शादी नहीं कर सकती हूँ । फिर उस होटल में एक लड़की आती है जिसका नाम प्रिया होता है जो लल्लू को बलात्कार और आग लगा के मारने के केश में फसा देती है । तब दिव्या उसकी मदद करती है ।प्रिया को दिव्या के पिता रघुनंदन भेजते हैं । रघुनंदन की सच्चाई दिव्या और लल्लू के सामने आ जाती है । इस सरमिंदगी से रघुनन्दन आत्महत्या कर लेता है । फिर काजल लल्लू से शादी करने से मना कर देती है ,दिव्या और लल्लू का प्यार देखकर । लल्लू और दिव्या शादी करके गाँव आ जाते हैं । दिव्या अपनी बुआ को बहुत कुछ सुनाती है । ये देख के लल्लू का परिवार दिव्या को अपना लेता है । लल्लू की लैला रोचक बातें । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Trivia लल्लू की लैला फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अब तक 25 मिलियन दृश्य और 272k लाइक मिल चुका है । आम्रपाली दुबे ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म की शुरूआत दिनेश लाल यादव “निरहुआ” की फिल्म से ही की थी । फिल्म का पहला पोस्टर आम्रपाली दुबे के द्वारा 1 जून 2019 को इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया गया था । फिल्म का ट्रेलर 3 अगस्त 2019 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था । लल्लू की लैला फिल्म 9 अगस्त 2019 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी , लेकिन कुछ मुद्दों के कारण फिल्म को अगस्त में रिलीज करने के लिए स्थगित कर दिया गया था । यह फिल्म 12 सितम्बर 2019 को मुंबई में रिलीज किया गया था । लल्लू की लैला गाने । Lallu Ki Laila Bhojpuri Movie Songs फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद,गीतकार प्यारे लाल यादव ,संतोष पूरी ,आजाद सिंह ,संदीप साजन हैं । गीत बोल गायक एक बार ए राजा संतोष पूरी प्रियंका सिंह तू बनबू लल्लू की लैला संतोष पूरी दिनेश लाल यादव प्रियंका सिंह जवानिया भईल उदनबाज़ संतोष पूरी मोहन राठोर प्रियंका सिंह क्रेजी मुझको कर देती है संतोष पूरी दिनेश लाल यादव आम्रपाली दुबे 17 से 18 के आगे ओहि से मेरिज करूंगा आजाद सिंह प्रवल रंजन लागल बा आग सैयां दोहा कतार में संतोष पूरी प्रवल रंजन प्रियंका सिंह References