Kalakand Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 6, 2022June 17, 20220 Table of Contents कलाकंद भोजपुरी फिल्म । Kalakand Bhojpuri Movie Wikiकलाकंद सभी कलाकार | Kalakand Bhojpuri Movie Castकलाकंद कहानी । Kalakand Bhojpuri Movie Storyकलाकंद रोचक बातें । Kalakand Bhojpuri Movie Triviaकलाकंद गाने । Kalakand Bhojpuri Movie Songs कलाकंद भोजपुरी फिल्म । Kalakand Bhojpuri Movie Wiki कलाकंद 2022 में आने वाली भोजपुरी फिल्म है । फिल्म की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं। निर्माता रत्नाकर कुमार और सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं । फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे और नीलम गिरी मुख्य भूमिका निभा रही हैं । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी जारी नहीं की गई है । निर्देशक संतोष मिश्रा रिलीज की तारीख गीतकार निर्माता रत्नाकर कुमार संगीत आर्य शर्मा कहानी संतोष मिश्रा डी. ओ. पी. सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव कार्यकारी निर्माता मारधाड़ नृत्य संवाद बैनर संकलन देश भारत भाषा भोजपुरी कलाकंद सभी कलाकार | Kalakand Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आम्रपाली दुबे नीलम गिरी सुशील सिंह संजय पांडेय रचना यादव संतोष पहलवान नीलम वशिष्ठ रीना रानी कलाकंद कहानी । Kalakand Bhojpuri Movie Story कलाकंद रोचक बातें । Kalakand Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का भव्य मुहूर्त बसंत पंचमी के शुभावसर पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में किया गया था, और इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी । फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी के सोनभद्र में की जा रही है। सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में स्थित अगोरी किले में भोजपुरी फिल्म “कलाकंद” की शूटिंग के बीच में निरहुआ समय निकालकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि फिल्मों के लिए सोनभद्र जैसी खूबसूरत लोकेशन पूरे यूपी में कहीं भी नहीं है। चंदोली, सोनभद्र में फिल्म सिटी बननी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार की पहल पर नोएडा में विश्वस्तरीय फ़िल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है। जहाँ पूरे विश्व की फिल्में बनाई जाएँगी, लेकिन सोनभद्र अपने आप में एक फिल्म सिटी है। उन्होंने कहा कि महाराज जी, योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर मैं सोनभद्र, चंदोली में फिल्म-सिटी बनाने का प्रस्ताव रखूँगा। निरहुआ ने फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं , जिसमें आम्रपाली दुबे दुकानदार बने दिनेश लाल यादव को ठरकी कहती हुई नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। और इस पर निरहुआ और आम्रपाली के फैंस तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा के दर्शक बेहद पसंद करते हैं। और इस बार इनके साथ अभिनेत्री नीलम गिरी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रैलर अभी जारी नहीं किया गया है । फिल्म की कहानी संपूर्ण पारिवारिक और पूरे मनोरंजन से भरा है । कलाकंद गाने । Kalakand Bhojpuri Movie Songs फिल्म में संगीत आर्य शर्मा का है । फिल्म के गाने अभी जारी नहीं किये गए हैं । गीत गीतकार गायक