Izzat Ghar Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story भोजपुरी by admin - August 4, 2022August 4, 20220 Table of Contents इज्जत घर भोजपुरी फिल्म । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Wikiइज्जत घर सभी कलाकार । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Castइज्जत घर कहानी । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Storyइज्जत घर रोचक बातें । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Triviaइज्जत घर गाने । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Songs इज्जत घर भोजपुरी फिल्म । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Wiki इज्जत घर 2022 की भोजपुरी फिल्म का नाम है । फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर और निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं । इस फिल्म को निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म का ट्रैलर 28 जुलाई 2022 को रिलीज किया गया । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है । निर्देशक मंजुल ठाकुर रिलीज की तारीख गीतकार प्यारे लाल यादव अरविन्द तिवारी विमल सिंह “बावरा” निर्माता प्रवेश लाल यादव संगीत आर. पी. प्रोडक्शन राजेश भगत पटकथा मंजुल ठाकुर अरविन्द तिवारी कला इमरान कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव मारधाड़ दिलीप यादव नृत्य कानू मुखर्जी कथा व संवाद अरविन्द तिवारी बैनर निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. संकलन प्रदीप यादव छायांकन सिद्धार्थ सिंह देश भारत भाषा भोजपुरी इज्जत घर सभी कलाकार । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका प्रवेश लाल नीलम गिरी संजय पांडेय राज प्रेमी श्वेता वर्मा मोना किरण यादव समर्थ चतुर्वेदी अमित शुक्ला संतोष पहलवान इज्जत घर कहानी । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Story फिल्म के ट्रैलर में यह दिखाया गया है कि प्रवेश लाल यादव एक रियासत के राजा की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में राज प्रेमी इनके पिता की भूमिका में हैं । फिल्म में राज प्रेमी टूटी-फूटी रियासत के महाराजा हैं । फिल्म में प्रवेश लाल यादव की माँ (किरण यादव) इस चिंतन में रहती हैं कि प्रवेश लाल यादव की शादी नहीं हो रही है । फिर एक दिन उनकी मुलाकात नीलम गिरी से होती है , और प्रवेश लाल यादव उनको देख के बोलते हैं कि जब से आपको देखा तब से हमारा दिल घन-घन-घन-घन नाच रहा है तो नीलम गिरी पूछती है कि ये कैसे नाचता है । फिर एक दिन नीलम गिरी का रिस्ता आता है प्रवेश लाल यादव के लिए , और इनका रिस्ता तय भी हो जाता है । पर घर में शौचालय (इज्जत घर) नहीं होने के कारण इनका रिस्ता टूट जाता है । फिर नीलम गिरी प्रवेश लाल यादव यादव से बोलती है कि पहले घर में इज्जत घर बनाओ फिर हम तुमसे शादी करेंगे । फिर प्रवेश लाल यादव शौचालय निर्माण के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते है । अब आगे की कहानी जानने के लिए आप सभी को यह फिल पूरी देखनी पड़ेगी । इज्जत घर रोचक बातें । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का मुहूर्त 9 अक्टूबर 2021 को हुआ था । फिल्म का पहला पोस्टर 6 मार्च 2022 को रिलीज किया गया । प्रवेश लाल यादव के साथ नीलम गिरी की यह पहली फिल्म है । इस फिल्म की कहानी अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पर आधारित है । फिल्म के ट्रैलर को 7 दिनों में 15 लाख व्यूज मिल चुका है । इज्जत घर गाने । Izzat Ghar Bhojpuri Movie Songs फिल्म के गाने अभी जारी नहीं किये गए हैं । गीत गीतकार गायक