Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2021 भोजपुरी by admin - April 21, 2022June 21, 20220 Table of Contents हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी भोजपुरी फिल्म । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Wikiहम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी कलाकार । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Castहम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी कहानी । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Storyहम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी रोचक बातें । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Triviaहम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी गाने । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie SongsReferences हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी भोजपुरी फिल्म । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Wiki हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरपूर भोजपुरी फिल्म है। यह फिल्म स्वर्गीय असलम शेख द्वारा निर्देशित और अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर आफताब द्वारा निर्मित है। फिल्म को यशी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है । दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, मधु शर्मा और समीर आफताब मुख्य भूमिका में हैं । हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी फिल्म का फर्स्ट लुक और इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसन्द आया था । इस फिल्म को 10 दिसम्बर 2021 को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया था । निर्देशक स्वर्गीय असलम शेख रिलीज की तारीख 10 दिसम्बर 2021 नृत्य प्रशिक्षक (कोरियोग्राफर) संजीव शर्मा संजय कोरवे एम. के. गुप्ता जॉय गीतकार कुंदन प्रीत प्यारेलाल यादव शेखर मधुर निर्माता अभय सिन्हा प्रशांत जम्मूवाला समीर आफताब संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा कहानी व पथकथा इश्तियाक शेख “बंटी” बैकग्राउंड स्कोर असलम श्रुति पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो संपादक प्रीतम नाईक फोटोग्राफी निर्देशक वासु एसोसिएट डायरेक्टर इश्तियाक शेख “बंटी” संवाद अरविंद तिवारी सह-निर्माता रंजीत सिंह रवि अरोड़ा मेड मूवीज वार्ता (डायलॉग) अरविन्द तिवारी कला निर्देशक अजय मौर्य मुन्ना मौर्य यशी फिल्म्स रचनात्मक प्रमुख पंकज तिवारी बैनर यशी फिल्म्स प्रेसेंटस कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह मो० हसामु शेख (सोनू) देश भारत भाषा भोजपुरी हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी कलाकार । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका दिनेश लाल यादव “निरहुआ कन्हैया आम्रपाली दुबे राधा मधु शर्मा काजल समीर आफताब काजल का बॉयफ्रेंड सुरेंद्र पाल सिंह काजल और राधा के पिता पदम सिंह प्रिया वर्मा श्वेता रवि अरोड़ा अनंजय रघुराज कुमार सौरव सिन्हा हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी कहानी । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Story फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है । कन्हैया (दिनेश लाल यादव) एक गाँव में रहने वाला लड़का है, जो भैंस पाल रखा हैं। कन्हैया को एक्टिंग का बहुत शौख है वो हमेशा हिंदी फिल्म के डायलॉग बोलते रहता है। राधा (आम्रपाली दुबे) जो लंदन में रहती है अपने गांव घूमने आई हैं उनकी मुलाकात कन्हैया (दिनेश लाल यादव) से होती है । कन्हैया राधा के सामने एक्टिंग करता है और वो राधा को अच्छा लगता है , राधा उससे पुछती है की क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगे तो कन्हैया (दिनेश लाल यादव) कहता है की हम तो गाय-भैंस से भी दोस्ती कर लेते हैं तुम तो पड़ी हो तुमसे हम क्यू नहीं दोस्ती करेंगे । कन्हैया और राधा एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं । राधा (आम्रपाली दुबे) कन्हैया (दिनेश लाल यादव) से कहती है की तुम्हें हमारी शादी के लिए मेरे पिता को मनाना होगा जो लंदन में रहते हैं । और बड़े आदमी हैं। राधा की बड़ी बहन काजल (मधु शर्मा) रहती हैं और जब कन्हैया (दिनेश लाल यादव) लंदन जाता हैं तो किसी कारणवश उसको एक्टिंग करनी पड़ती हैं, जिसमे उसकी शादी काजल (मधु शर्मा) से करने की बात होती है। शादी के समय सेहरा गिरने से राधा (आम्रपाली दुबे) कन्हैया (दिनेश लाल यादव) को पहचान लेती हैं, लेकिन कन्हैया को काजल से शादी करनी पड़ती है । काजल को यह पता चल जाता है की राधा और कन्हैया एक-दूसरे से प्यार करते हैं । काजल सिर्फ दिखावे के लिए इस रिस्ते में रहती है । काजल (मधु शर्मा) को समीर आफताब से प्यार हो जाता है । राधा कुछ समय बाद कन्हैया के बच्चे की माँ बन जाती है और उसे यह टेंशन सताने लगता हैं कि लोग क्या कहेंगे की बिना शादी के ही माँ कैसे बन गई । इतना सुनने के बाद मधु कुछ फैसला करती हैं और बाद में आम्रपाली को पता चलता हैं की मधु और दिनेश का किसी ने खून कर दिया है । फिल्म में सस्पेंस यह है की मधु और दिनेश को किसने मारा और क्यों मारा, वे जिन्दा रहते हैं या फिर मर जाते हैं। हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी रोचक बातें । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Trivia फिल्म की अधिकतर शूटिंग लंदन मे हुई है। लंदन में बनने वाली ये दिनेश लाल यादव “निरहुआ” की दूसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म निरहुआ चलल लंदन की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई थी। फिल्म का ट्रेलर 29 अक्टूबर 2021 को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया था । अभय सिन्हा जो इस फिल्म के निर्माता हैं वो अपनी फिल्मों में विदेशी लोकेशन का बहुत ज्यादा ही प्रयोग करते हैं । क्योंकि, वो भोजपुरिया दर्शकों के टेस्ट में बदलाव देख रहे हैं। इसी वजह से वो अपनी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग लंदन, पेरिस जैसे बड़े देशों में करते हैं । हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी फिल्म असलम शेख की आखिरी फिल्म है । निर्माता अभय सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय निर्देशक असलम शेख ने इस सिनेमा को अपना एक अलग रूप दिया है। जिसे हम चाहेंगे कि भोजपुरिया दर्शक देखे और असलम शेख की आखिरी फिल्म को सराहे । हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी गाने । Hum Hain Dulha Hindustani Bhojpuri Movie Songs फिल्म के संगीतकार स्वर्गीय धनंजय मिश्रा थे। गीतकार हैं कुंदन प्रीत ,प्यारेलाल यादव और शेखर मधुर हैं तथा गायक आलोक कुमार ,प्रियंका सिंह , अंतरा सिंह प्रियंका ,मोहन राठौर ,ममता राउत ,अलका झा ,धनंजय मिश्रा और अविया दुबे हैं । हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी फिल्म के सभी गानो में से सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना है “याद आवे की ना सनम” को 2 सप्ताह में 1.2 मिलियन दृश्य और 8.1k पसंद किया गया है । गीत गीतकार गायक मेरे महबूब सुमित चंद्रवंशी आलोक कुमार प्रियंका सिंह नथुनी पS झुलुआ झूलाईब सुमित चंद्रवंशी आलोक कुमार प्रियंका सिंह पतरको हो प्यारे लाल यादव अंतरा सिंह प्रियंका मोहन राठौर कब बन गईलू तू जान गोविंद ओझा पंकज तिवारी आलोक कुमार ममता राउत पलंगिया तोड़ देंगे सुमित चंद्रवंशी मोहन राठौर प्रियंका सिंह याद आवे की ना सनम प्यारे लाल यादव अलका झा हे भगवान प्यारे लाल यादव धनंजय मिश्रा अविया दुबे कमरिया के लीला प्यारे लाल यादव मोहन राठौर अलका झा References