Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye Wiki Download 2021 भोजपुरी by admin - February 13, 2022April 12, 20220 Table of Contents दुल्हिन वही जो पिया मन भाये विकि । Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye Wikiसंदर्भसभी कलाकार और कहानीरोचक बातेंसंगीत दुल्हिन वही जो पिया मन भाये विकि । Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye Wiki दुल्हिन वही जो पिया मन भाये भोजपुरी फिल्म 14 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी । यह फिल्म रजनीश मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है। और अभय सिन्हा , प्रशांत जममुवाला , समीर आफतबी द्वारा निर्मित की गई थी । इसे यशी फिल्म्स,इज माई ट्रिप डॉट कॉम के बैनर तले बनाया गया था । फिल्म मे खेसारी लाल यादव , काजल राघवानी तथा मधू शर्मा मुख्य भूमिका में हैं ।अनंजय रघुराज , अमित शुक्ला ,पदम सिंह , सैमी जोनास हेनी ,मेहनाज श्रॉफ ,अनूप अरोरा , रवि अरोरा , प्यारे लाल , यादव , नीलकमल यादव और अन्य सहायक भूमिका निभाते हैं । संदर्भ निर्देशक रजनीश मिश्रा रिलीज की तारीख 14 जनवरी 2021 सह निर्माता रंजीत सिंह रवि अरोरा मदज मूवीज शैली नाटक बैनर/उत्पादन यशी फिल्म्स ईजी माई ट्रिप डॉट कॉम निर्माता अभय सिंहा प्रशांत जममुवाला गाने रजनीश मिश्रा संगीत शेखर सिंह लेखक रजनीश मिश्रा संपादक जितेंद्र सिंह (जीतू) छायांकन वासु वितरित रेणु विजय फिल्म्स (बिहार) पथकथा रजनीश मिश्रा कोरियोग्राफर संजीत कुमार शर्मा भाषा भोजपुरी सभी कलाकार और कहानी यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है , जो खूबसूरत प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फिल्म मे एक प्रेमी और दो प्रेमिका होती हैं । खेसारी लाल यादव फिल्म में राजा के किरदार में हैं, राजा छपरा का रहने वाला होता है । जो लंदन मे लिट्टी – चोखा बेचते हैं । वहीं काजल राघवानी दिया की भूमिका में हैं , दिया जॉनपुर की है, जो लंदन में रहती है , लंदन मे रहने के बावजूद दिया एक देशी भोजपुरी लड़की है । जो राजा की प्रेमिका है । इस फिल्म में मधू शर्मा तुलसी की भूमिका में हैं , जो राजा की पत्नी है । कलाकार भूमिका खेसारी लाल यादव राजा काजल राघवानी दिया मधू शर्मा तुलसी अनंजय रघुराज संजय (राजा का दोस्त) पदम सिंह दिया के पिता अमित शुक्ला राजा के पिता मेहनाज श्रॉफ दिया की माँ अनूप अरोरा शंभू (तुलसी के पिता) रवि अरोरा रजनीश मिश्रा विशेष उपस्थिति के रूप में मोनिक कैरी विक्की मीडो सैमी जॉन हेनी यनिस्ता डिमित्रोवा नॉरमन लेरॉय सिल्वर एस्टर कार्बोनेरों रोचक बातें यह फिल्म खेसारी लाल की बेहतरीन फिल्मो में से एक है । इस फिल्म को 14 जनवरी 2021 को बिहार एवं गुजरात के हर प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी । दुल्हिन वही जो पिया मन भाये 22 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश और दिल्ली मे भी रिलीज की गई थी फिल्म का दृश्य 90% लंदन मे फिल्माया गया था । और कुछ दृश्य भारत में फिल्माए गए थे । इस फिल्म का निर्माण “आउटसाइड द बॉक्स फिल्म्स लिमिटेड” स्टूडियो द्वारा और पोस्ट-प्रोडक्शन “3 स्टूडियो” द्वारा किया गया था । संगीत इस फिल्म के गीत कुंदन प्रीत,प्यारे लाल यादव,यादव राज,अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा ने लिखे थें । नेपथ्य संगीत (बैकग्राउंड म्यूजिक) शेखर सिंह ने दिया था ,एवं इस फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा दिए थें । इसे फिलमची लेबल के तहत तैयार किया गया था । गीत बोल गायक तोहके दिलवा मे ऐसे कुंदन प्रीत खेसारी लाल यादव दुल्हिन वही जो पिया मन भाये रजनीश मिश्रा रजनीश मिश्रा रात भर रहत खइत पियत अजीत हलचल खेसारी लाल यादव स्वाती शर्मा दिल में ढुका के बटम यादव राज खेसारी लाल यादव प्रियंका सिंह गुलरी कर फूल रजनीश मिश्रा रजनीश मिश्रा प्रियंका सिंह छुई मुई देहिया गोविंद ओझा तृप्ति सक्या कमर से सड़िया खुल जाई कुंदन प्रीत खेसारी लाल यादव प्रियंका सिंह