Dandnayak Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 21, 2022June 24, 20220 Table of Contents दंडनायक भोजपुरी फिल्म । Dandnayak Bhojpuri Movie Wikiदंडनायक भोजपुरी फिल्म कलाकार । Dandnayak Bhojpuri Movie Castदंडनायक भोजपुरी फिल्म कहानी । Dandnayak Bhojpuri Movie Storyदंडनायक भोजपुरी फिल्म रोचक बातें । Dandnayak Bhojpuri Movie Triviaदंडनायक भोजपुरी फिल्म गाने । Dandnayak Bhojpuri Movie SongsReference दंडनायक भोजपुरी फिल्म । Dandnayak Bhojpuri Movie Wiki दंडनायक 2022 की भोजपुरी फिल्म है । इस फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं । निर्माता यश कुमार तथा पथकथा एस. के. चौहान हैं । दंडनायक यश कुमार इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनाया गया है । इस फिल्म में यश कुमार और काजल राघवानी मुख्य किरदार में हैं । इनके अलावा फिल्म में प्रीति शुक्ला, राधे कुमार, वर्षा तिवारी, संजीव मिश्रा,नवीन मिश्रा, अवनीश दुबे, अनुराग ठाकुर, धनंजय सिंह, मनोज मोहानी,और नौशाद शेख भी अहम किरदार में हैं। दंडनायक फिल्म 18 फरवरी 2022 को बिहार-झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज कर दिया गया है । निर्देशक सुजीत वर्मा रिलीज की तारीख 18 फरवरी 2022 पथकथा एस. के. चौहान निर्माण कंपनी यश कुमार इंटरटेनमेन्ट नृत्य प्रवीण शेलार निर्माता यश कुमार मारधाड़ प्रदीप खड़का संगीत मुन्ना दुबे लेखक यश कुमार छायांकन समीर जहाँगीर संपादक गुर्जन्ट सिंह कला निर्देशक अवधेश राय देश भारत भाषा भोजपुरी दंडनायक भोजपुरी फिल्म कलाकार । Dandnayak Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका यश कुमार मिश्रा काजल राघवानी प्रीति शुक्ला चंदन सिंह राजपूत राधे कुमार वर्षा तिवारी संजीव मिश्रा नवीन मिश्रा अवनीश दुबे राजेश तोमर नौशाद शेख मनोज मोहिनी अनुराग ठाकुर धनंजय सिंह चंदु पार्थ दिव्या शर्मा काजल सिंह अनारा गुप्ता दंडनायक भोजपुरी फिल्म कहानी । Dandnayak Bhojpuri Movie Story दंडनायक फिल्म में पति-पत्नी और बाप बेटी के प्यार को दिखाया गया है । काजल राघवानी और यश कुमार की शादी हो जाती है। बेटी के जन्म के समय ही काजल की मौत हो जाती है। यश कुमार अकेले ही माता-पिता बनकर बेटी का लालन-पालन करते हैं ,उसकी जिंदगी सवारते हैं ,और उसे पढ़ाई के लिए बाहर भेजते हैं। रात के समय जब यश की बेटी अपने दोस्त के साथ लौट रही होती है तो कुछ बदमाश उसके दोस्त के साथ मारपीट करते हैं, और यश की बेटी का बलात्कार कर उसकी जिंदगी तबाह कर देता है, बदमाश दबंग खानदान से होता है, जिसके कारण अदालत से उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया जाता है। पिता अपाहिज होता है बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए बदमाशों को एक एक कर मौत के घाट उतार देता है। दंडनायक भोजपुरी फिल्म रोचक बातें । Dandnayak Bhojpuri Movie Trivia भोजपुरी फ़िल्म उद्योग में इस तरह के फिल्मों का निर्माण होना भोजपुरी उद्योग के बढ़ते कदम की ओर इशारा करता है। फिल्म की शूटिंग 8 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी । फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रिमियम 5 मार्च 2022 को सिर्फ भोजपुरी सिनेमा पर किया गया था । फिल्म का ट्रैलर 15 दिसम्बर 2021 को Enterr10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी । फिल्म का पहला पोस्टर 21 नवम्बर 2021 को रिलीज किया गया था । यह फिल्म एक सामाजिक पारिवारिक के साथ -साथ समाज में फल-फूल रहे असामाजिक चेहरों पर एक करारा प्रहार है। दंडनायक भोजपुरी फिल्म गाने । Dandnayak Bhojpuri Movie Songs इस फिल्म में संगीत मुन्ना दुबे दिये हैं । गाना गीत गायक ए चाँद कहीं छुप जा राजेश मिश्रा विजय चौहान प्रियंका सिंह लागे ना नजरिया मुन्ना दुबे विजय चौहान खुशबू जैन बनारस की पान मुन्ना दुबे इंदु सोनाली Reference