Boss Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 21, 2022June 21, 20220 Table of Contents बॉस भोजपुरी फिल्म । Boss Bhojpuri Movie wikiबॉस भोजपुरी फिल्म कलाकार । Boss Bhojpuri Movie Castबॉस भोजपुरी फिल्म कहानी । Boss Bhojpuri Movie Storyबॉस भोजपुरी फिल्म रोचक बातें Boss Bhojpuri Movie Triviaबॉस भोजपुरी फिल्म गाने । Boss Bhojpuri Movie SongsBoss Bhojpuri Movie DialoguesReferences बॉस भोजपुरी फिल्म । Boss Bhojpuri Movie wiki बॉस एक भोजपुरी फिल्म का नाम है ।इस फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे और निर्माता प्रेम राय हैं । बॉस को श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनाया गया है । इस फिल्म में पवन सिंह,अर्शिया अर्शी और महेश मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं तथा काजल राघवानी,अमित शुक्ला,वीरू प्रताप सिंह,संजय वर्मा और चांदनी सिंह सहायक भूमिका में हैं । फिल्म की शूटिंग भारत में ही हुई है । फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी । निर्देशक अरविंद चौबे रिलीज की तारीख मारधाड़ एस.मल्हेश नृत्य कानू मुख़र्जी संजय कोर्बे गीतकार श्याम देहाती विनय निर्मल सुमित सिंह चंदवंशी फणीन्द्र राव यादव राज जाहिद अख्तर निर्माता प्रेम राय संगीत ओम झा छोटे बाबा लेखक वीरू ठाकुर छायांकन आर.आर. प्रिंस संकलन विकास पवार कार्यकारी निर्माता धर्मेन्द्र तिवारी संदीप अन्ना सिरोले कला नाजीर शेख प्रस्तुत श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. सह-निर्माता विशाल सिंह सहायक निर्देशक संजु विष्ट देश भारत भाषा भोजपुरी बॉस भोजपुरी फिल्म कलाकार । Boss Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका पवन सिंह बिश्वा अर्शिया अर्शी महेश मांजरेकर बाबा खान काजल राघवानी चांदनी सिंह संजय वर्मा अमित शुक्ला वीरू प्रताप सिंह बॉस भोजपुरी फिल्म कहानी । Boss Bhojpuri Movie Story बॉस फिल्म की कहानी एक मशहूर डॉन (महेश मांजरेकर) और उसके साथ काम करने वाले बिश्वा (पवन सिंह) पर आधारित है, डॉन जो भी बिश्वा से करवाते हैं वो करते जातें हैं चाहे काम गलत हो या सही और डॉन बिश्वा के काम से बहुत खुश रहते हैं।डॉन के लोग उन्हें बॉस कहते हैं। बॉस मार धाड़ में बहुत आगे रहता हैं । लेकिन प्यार के मामले में बहुत शर्मीला रहोता है । बिश्वा को एक लड़की (अर्शिया अर्शी) से प्यार हो जाता हैं लेकिन वे प्रस्ताव (propose) नहीं रख पाते हैं। बड़ी हिम्मत करने के बाद वे प्रोपोज़ करतें हैं और अर्शिया उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लेती हैं। फिर फिल्म में एक मोड़ आता है बॉस और डॉन का रिश्ता ख़राब हो जाता है और डॉन बॉस को मारना चाहता हैं । बॉस भोजपुरी फिल्म रोचक बातें Boss Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का मुहूर्त 24 अगस्त 2018 को हुआ था । फिल्म का पहला पोस्टर 27 अक्टूबर 2018 को जारी किया गया था । फिल्म का ट्रेलर 08 अक्टूबर 2021 को इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था । अर्शिया अर्शी की यह पहली भोजपुरी फिल्म है । इस फिल्म में साउथ और हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन और डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने एक्टिंग किया है । बॉस भोजपुरी फिल्म गाने । Boss Bhojpuri Movie Songs इस फिल्म के गीत स्वर्गीय श्याम देहाती, विनय निर्मल, सुमीत सिंह चंदवंशी, फणीन्द्र राव और यादव राज ने लिखे हैं । संगीत ओम झा और छोटे बाबा ने दिए हैं । तथा गायक पवन सिंह, खुशबू जैन, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, प्रिया सिंह राजपूत और जितेंद्र सिंह है। गाना गीतकार गायक तेरा चेहरा श्याम देहाती पवन सिंह खुशबू जैन सबर करा हो यादव राज पवन सिंह प्रियंका सिंह लईटिया ए सैंया विनय निर्मल पवन सिंह इंदु सोनाली मुलाकात करेगा सुमित चंद्रवंशी पवन सिंह प्रियंका सिंह पातर पिया रे सुमित चंद्रवंशी पवन सिंह प्रियंका सिंह बॉस टाइटल सॉन्ग प्रिया सिंह राजपूत जितेंद्र सिंह उठल बईठल कल कईला ज़ाहिद अख्तर पवन सिंह इंदु सोनाली Boss Bhojpuri Movie Dialogues शेर की आँखों में भी खोफ छा जाता है जब वो जंगल में मेरे पैरों के निशान देखता है । अकबर के दरबार में गुस्ताखी और विश्वा से चालाकी ठीक ना । शेर की देहसत और बॉस की बादशाहत को चुनौती देने वाला ना कोई था ना कोई है और ना ही कोई होगा । कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें, और मै कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा । References