Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 6, 2022June 6, 20220 Table of Contents बोल राधा बोल भोजपुरी फिल्म । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Wikiबोल राधा बोल सभी कलाकार । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Castबोल राधा बोल कहानी । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Storyबोल राधा बोल रोचक बातें । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Triviaबोल राधा बोल गाने । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Songs बोल राधा बोल भोजपुरी फिल्म । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Wiki बोल राधा बोल 2022 में आने वाली भोजपुरी फिल्म है । फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल तथा निर्माता विजय कुमार यादव हैं । इसे सांवरे फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में खेसारी लाल यादव , मेघाश्री और महिमा सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी जारी नहीं की गई है । निर्देशक पराग पाटिल रिलीज की तारीख गीतकार छोटू यादव सोनू पांडेय सुबोध सेठ निर्माता विजय कुमार यादव संगीत छोटे बाबा कृष्णा बेदर्दी लेखक मनोज के कुशवाहा डी. ओ. पी. आर. आर. प्रिंस सह निर्देशक कार्यकारी निर्माता मारधाड़ दिलीप यादव नृत्य संवाद बैनर संकलन देश भारत भाषा भोजपुरी बोल राधा बोल सभी कलाकार । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका खेसारी लाल यादव मेघाश्री तुलसी राजपूत अरुणा गिरी महिमा सिंह बिना पांडेय बोल राधा बोल कहानी । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Story फिल्म एक नास्तिक की आस्तिक प्रेम कहानी पर आधारित है । फिल्म में खेसारी लाल यादव एक नास्तिक इंसान हैं जो बिल्कुल पूजापाठ पर विश्वास नहीं करते हैं । बोल राधा बोल रोचक बातें । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का मुहूर्त 7 मार्च 2022 को हुई थी । फिल्म में पराग ने खेसारी को अपनी उम्र से 10 साल छोटा दिखाया है । इनके इस लुक की चर्चा खूब हो रही है । फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि फिल्म “बोल राधा बोल” मेरी अब तक कि सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है, जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी की भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा सिनेमा भी बन सकता है क्या । फिल्म का फर्स्ट लुक खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर जारी किया गया था । जिसमे खेसारी लाल यादव कृष्ण और मेघाश्री राधा के किरदार में नजर आ रही हैं । भोजपुरी फिल्म “बोल राधा बोल” से सामने आए नए लुक ने तो फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है । इस नए किरदार में दोनों ही कलाकार खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं हैं । कृष्ण और राधा के किरदार में दोनों जच रहे हैं । इससे पहले अभी तक कभी भी खेसारी लाल यादव का ऐसा अवतार देखने को नहीं मिल था । फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में हुई है । फिल्म के निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि-: कृष्ण की प्रेम बाँसुरियां सुन भई वो प्रेम दिवानी , जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी । फिल्म का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुये मेघाश्री लिखती हैं कि-:लोग कहते हैं जिंदगी एक गेम है । इस तस्वीर को देखने के बाद यह समझ में आया कि सबसे ऊपर प्रेम है । फिल्म का एक विडिओ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव लिखते हैं कि- अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर , मेरे दिल के सबसे करीब… मेरी आने वाली अगली फिल्म..बोल राधा बोल का एक दृश्य … आप सबके बीच …. । फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडिओ शेयर करते हुए लिखते हैं कि-: अपने हर सपने को साँसों में रखो हर जीत आपकी होंगी । बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो । फिल्म में महिमा सिंह मीरा का किरदार निभा रही हैं । महिमा सिंह पहली बार खेसारी लाल यादव के साथ काम कर रही हैं । फिल्म में बिना पांडेय खेसारी लाल यादव की माँ की किरदार निभा रही हैं । फिल्म में तुलसी राजपूत सुभद्रा का किरदार निभा रही हैं । फिल्म में अरुणा गिरी , महिमा सिंह और मेघाश्री, खेसारी लाल यादव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं । फिल्म में तुलसी राजपूत खेसारी लाल यादव की बहन का किरदार निभा रही हैं ।तुलसी राजपूत की यह पहली फिल्म है । खेसारी लाल यादव ने पराग पाटील के निर्देशन में संघर्ष , लिट्टी चोखा , आशिकी फिल्म बनायी है । इनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत सारा प्यार दिया है । अब ये दोनों “बोल राधा बोल” फिल्म पर काम कर रहे हैं । फिल्म का ट्रैलर अभी जारी नहीं किया गया है । बोल राधा बोल गाने । Bol Radha Bol Bhojpuri Movie Songs फिल्म में संगीत छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी जी का है । गीत छोटू यादव , सोनू पांडेय और सुबोध सेठ जी का है । फिल्म के गाने अभी जारी नहीं किये गए हैं । गीत गीतकार गायक