Babul Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs Trivia Download 2022 भोजपुरी by admin - February 14, 2022April 12, 20220 Table of Contents बाबुल विकि । Babul Wikiसंदर्भसभी कलाकार और कहानीरोचक बातेंसंगीत बाबुल विकि । Babul Wiki बाबुल 2022 में आने वाली एक भोजपुरी फिल्म है । इस फिल्म के निर्देशक अवधेश मिश्रा तथा निर्माता रत्नाकर कुमार हैं । यह फिल्म वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनायी गई है । इस फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर 2021 को वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया था ।इस फिल्म में अवधेश मिश्रा और नीलम गिरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं शशि रंजन , अनिता रावत , देव सिंह , संतोष पहलवान , रोहित सिंह “मटरू” , हीरा यादव , अंबिका वाणी ,बब्लू खान , कमलाकांत मिश्रा , कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह सहायक भूमिका निभा रहे हैं । यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी । संदर्भ निर्देशक अवधेश मिश्रा रिलीज की तारीख सह निर्माता निवेदिता कुमार शैली पारिवारिक नाटक कोरियोग्राफर कनू मुखर्जी बैनर/उत्पादन वर्ल्डवाइड चैनल जितेंद्र गुलाटी निर्माता रत्नाकर कुमार संगीत साबिर सुल्तान खान हितेश सोनिक साजन मिश्रा लेखक अवधेश मिश्रा संपादक संतोष हरवाड़े छायांकन जग्गी पाजी पार्श्व संगीत असलम सुरुती उत्पादन प्रबंधक उपेन्द्र शीर्सत प्रीति सिंह उत्पादन के बाद 3 स्टुडियोस (महेश वेंकतेश) भाषा भोजपुरी सभी कलाकार और कहानी बाबुल गरीबी और गुलामी के दलदल मे फसे एक ऐसे पिता की कहानी है जिसकी दो मासूम बेटियाँ ही उसके जीने का सहारा होती है । इस फिल्म की कहानी सपने और हकीकत के बीच के जंग का है । इस फिल्म मे अवधेश मिश्रा पिता का किरदार निभा रहें हैं, जो ईंट और भट्टे पर काम करने वाला एक मजदूर है ।जो अपनी बेटियों लिए बड़े -बड़े सपने संजोता है । तो वहीं नीलम गिरी इस फिल्म मे बड़ी बेटी का किरदार निभा रहीं हैं ।अंबिका वाणी इस फिल्म मे छोटी बेटी का किरदार निभा रहीं हैं । इस फिल्म में बाबुल एक पिता है और हर पिता की सोच अपने बच्चे को लेकर जो रहती है उसे इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है. एक पिता के जीवन में कितना संघर्ष होता है, अपने परिवार के लिए क्या कुछ करना पड़ता है, एक दुख भरी जिंदगी से पिता अपनी बेटी को कैसे पालता है, पढ़ाता है, इस फिल्म में तमाम संघर्ष है। कलाकार भूमिका अवधेश मिश्रा नीलम गिरी शशि रंजन अनिता रावत देव सिंह संतोष पहलवान रोहित सिंह हीरा यादव अंबिका वाणी बबलू खान कमलाकांत मिश्रा कमलेश मिश्रा प्रीति सिंह रोचक बातें इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन है । बाबुल फिल्म का पहला दृश्य दर्शको को खूब पसंद आया है । यह फिल्म सामाजिक संदेश और मनोरंजन के साथ -साथ बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का काम करेगी । करीब 300 फिल्मों में ऐक्टिंग करने वाले अवधेश मिश्रा की बतौर लेखक , निर्देशक यह फिल्म है । बाबुल से पहले अवधेश मिश्रा ने जुनून को निर्देशित किया था अभिनेत्री नीलम गिरी की यह पहली फिल्म है , जिसमे वह मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं। इससे पहले नीलम गिरी एलबम की दुनिया में काम करती थीं । भोजपुरी फिल्मों के स्तर को और बेहतरीन करने के लिए बाबुल फिल्म की कहानी अच्छी है । संगीत इस फिल्म का संगीत साबिर सुल्तान खान , हितेश सोनिक और साजन मिश्रा ने किया है । गीत आशुतोष तिवारी,बोद्धव्य ,ए.एम. तुजार ने लिखे हैं । पार्श्व संगीत (बैकग्राउंड म्यूजिक) असलम सुरुती ने दिया है ,एवं इस फिल्म के गायक आमिर खान , शवाब सब्री ,नाज़िम अली सिद्धिकी ,रेखा भारद्वाज , स्निग्धा सरकार एवं ऐश्वर्या मजूमदार हैं । गीत बोल गायक