Ardhanari Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 21, 2022June 24, 20220 Table of Contents अर्धनारी भोजपुरी फिल्म । Ardhanari Bhojpuri Movie Wikiअर्धनारी भोजपुरी फिल्म कलाकार । Ardhanari Bhojpuri Movie Castअर्धनारी भोजपुरी फिल्म कहानी । Ardhanari Bhojpuri Movie Storyअर्धनारी भोजपुरी फिल्म रोचक बातें । Ardhanari Bhojpuri Movie Triviaअर्धनारी भोजपुरी फिल्म गाने । Ardhanari Bhojpuri Movie Songs अर्धनारी भोजपुरी फिल्म । Ardhanari Bhojpuri Movie Wiki अर्धनारी भोजपुरी फिल्म 2022 की है । इस फिल्म को राज किशोर प्रसाद द्वारा निर्देशित और रामा प्रसाद द्वारा निर्मित किया गया । फिल्म को चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट P.V.T L.T.D इन असोसियेशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है । यश कुमार,निधि झा और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी जारी नहीं किया गया है । निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) रिलीज की तारीख गीतकार राजेश मिश्रा निर्माता रामा प्रसाद पटकथा व संवाद एस. के. चौहान छायांकन समीर जहाँगीर पी. आर. ओ. सोनू यादव कहानी एस. के. चौहान संगीत मुन्ना दुबे निर्माण नियंत्रक जे. पी. नृत्य महेश आचार्य पार्श्व संगीत राजा यादव कला शेरा पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस मारधाड़ इकबाल सुलेमान बैनर चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट P.V.T L.T.D देश भारत भाषा भोजपुरी अर्धनारी भोजपुरी फिल्म कलाकार । Ardhanari Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका यश कुमार राजा निधि झा अवधेश मिश्रा महेश आचार्य सुबोध सेठ राज प्रेमी अर्धनारी भोजपुरी फिल्म कहानी । Ardhanari Bhojpuri Movie Story अर्धनारी फिल्म की कहानी सारी भोजपुरी फिल्मों की कहानी से अलग है । फिल्म की कहानी एक सामाजिक चेतना है । फिल्म के ट्रैलर के शुरुआत में एक बच्चा कूड़े के ढ़ेर में रोते हुए कुछ किन्नरों को दिखता है ,वे किन्नर अपने साथ उस बच्चे को ले जाते हैं । वो सारी किन्नर उस बच्चे को अपना बेटा मान लेती हैं और वो उसे पाल- पोष कर बड़ा कर देती हैं । वो बच्चा और कोई नहीं यश कुमार होते हैं जिनका नाम इस फिल्म में राजा होता है । जो एक अलग ही गेटउप में नजर आ रहे है जिसमे वो एक तरफ पुरुष और दूसरी तरफ महिला के रूप में दिख रहे है जो भगवान शिव के अर्धनारी वाले रूप की याद दिला रहा है । अवधेश मिश्रा यश कुमार के माता-पिता दोनों होते हैं , जो एक किन्नर है । फिर यश कुमार एक कॉलेज में निधि झा से मिलते हैं । जिसे यश कुमार पसंद करने लगते हैं , पर निधि झा उससे नफरत करती है , क्यूंकि यश एक किन्नर का बेटा होता है और निधि उसका बहुत मजाक उड़ाती है । फिर एक दिन निधि झा को अपनी गलती का एहसास होता है ,और वह यश कुमार से माफी मांगती है और उससे बोलती है कि तुम जैसे हो बहुत अच्छे हो । फिर निधि को यश से प्यार हो जाता है । फिर एक दिन निधि के पिता जी उसे यश के साथ देख लेते हैं और वो यश को गुंडे से बहुत पिटवाते हैं । यश कुमार निधि झा से जब मिलते हैं तो निधि उससे शादी करने से मना कर देती है और दूसरे लड़के से शादी करने केर लिए राजी हो जाती है । जब निधि की शादी मंदिर में दूसरे लड़के के साथ हो रही होती है , तब यश आते हैं । अब आगे की कहानी जानने के लिए आप सभी को ये फिल्म पूरी देखनी होंगी । अर्धनारी भोजपुरी फिल्म रोचक बातें । Ardhanari Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का मुहूर्त 27 अक्टूबर 2021 को हुआ था । फिल्म का पहला पोस्टर 15 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया था । पोस्टर में अभिनेता यश कुमार एक अलग ही गेटउप में नजर आ रहे है जिसमे वो एक तरफ पुरुष और दूसरी तरफ महिला के रूप में दिख रहे है जो भगवान शिव के अर्धनारी वाले रूप की याद दिला रहा है जिससे यही प्रतीत हो रहा है ये एक सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्म है। फिल्म के निर्माता रामा प्रसाद का कहना था कि फिल्म अर्धनारी को हमने किन्नर समुदाय के जीवन और उनके साथ होने वाले सामाजिक व्यवहार को दिखाया है जो समाज को आईना दिखाएगी । फिल्म का ट्रैलर 26 अप्रैल 2022 को Enterr 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है । फिल्म के ट्रैलर को 4 दिन में 549k व्यूज और 14k लाइक मिल चुके हैं । फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है। पहली बार भोजपुरी सिनेमा में इस तरह की फिल्म बनायी गई है । फिल्म में अवधेश मिश्रा एक किन्नर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके इस गेटअप को देख लोगों को गोविंदा की फिल्म ‘आंटी नंबर वन’ की याद आ रही है। अवधेश मिश्रा बच्चे के पालने के पास बैठे हुए एक फोटो को शेयर की है, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘जब किसी किन्नर के दिल में मां की ममता उत्पन्न हो जाती है। तो वह उस ममत्व की खातिर, किसी भी हद को पार कर सकती हैं…:अर्ध नारी…’ उनका ये लुक देखने के बाद तो ये साफ जाहिर है कि उनकी ये फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है । अर्धनारी भोजपुरी फिल्म गाने । Ardhanari Bhojpuri Movie Songs फिल्म के संगीतकार मुन्ना दुबे हैं । गीतकार राजेश मिश्रा हैं । गीत गीतकार गायक रूपवा देखवनी राजेश मिश्रा मोहन राठौर प्यार हो गईल राजेश मिश्रा नजीम प्रियंका सिंह बधाइयां बधाइयां राजेश मिश्रा रोहित कुमार दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे राजेश मिश्रा यश कुमार रोहित तोहरे साथ जुड़ल रहे राजेश मिश्रा यश कुमार खुशबू जैन