Apradhi Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story 2022 भोजपुरी by admin - June 5, 2022June 6, 20220 Table of Contents अपराधी भोजपुरी फिल्म । Apradhi Bhojpuri Movie Wikiअपराधी सभी कलाकार | Apradhi Bhojpuri Movie Castअपराधी कहानी । Apradhi Bhojpuri Movie Storyअपराधी रोचक बातें । Apradhi Bhojpuri Movie Triviaअपराधी गाने । Apradhi Bhojpuri Movie Songs अपराधी भोजपुरी फिल्म । Apradhi Bhojpuri Movie Wiki अपराधी आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है । फिल्म के निर्देशक शेखर शर्मा और निर्माता विजय कुमार यादव हैं । फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघाश्री मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म को दक्षा फिल्म इंडिया के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी जारी नहीं की गई है । निर्देशक शेखर शर्मा रिलीज की तारीख गीतकार निर्माता विजय कुमार यादव संगीत कहानी डी. ओ. पी. आर. आर. प्रिंस सह निर्देशक कार्यकारी निर्माता मारधाड़ नृत्य पीआरओ बैनर दक्षा फिल्म इंडिया संकलन देश भारत भाषा भोजपुरी अपराधी सभी कलाकार | Apradhi Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका खेसारी लाल यादव मेघाश्री ऋतु सिंह रक्षा गुप्ता विनोद मिश्रा खेसारी लाल यादव के पिता अपराधी कहानी । Apradhi Bhojpuri Movie Story फिल्म की कहानी अपराध के साथ-साथ शिक्षा पर भी आधारित है । अपराधी रोचक बातें । Apradhi Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का मुहूर्त 27 सितम्बर 2021 को हुई थी । फिल्म की शूटिंग यूपी के गोरखपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रो में की गई है । फिल्म का ट्रैलर अभी जारी नहीं किया गया है । खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री का यह दूसरा फिल्म है । मेघाश्री इस फिल्म में शिक्षिका की भूमिका निभा रही हैं , जो गाँव के बच्चों को पढ़ाती है । इस फिल्म में उनका नाम संध्या है । फिल्म में विनोद मिश्रा खेसारी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं । विनोद मिश्रा खेसारी लाल यादव के साथ “दबंग आशिक ,बागी “जैसे सुपर हीट फिल्मो में काम कर चुके हैं । फिल्म के निर्देशक शेखर शर्मा , खेसारी लाल यादव के साथ पहले भी 2 फिल्मे (मुकद्दर , बागी) जैसी सफल फिल्मे बना चुके हैं , ये इनकी तीसरी फिल्म है खेसारी लाल यादव के साथ । अपराधी गाने । Apradhi Bhojpuri Movie Songs फिल्म के गाने अभी जारी नहीं किये गए हैं । गीत गीतकार गायक