Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Wiki Cast Songs & Story भोजपुरी by admin - August 9, 2022August 9, 20220 Table of Contents आयी मिलन की रात भोजपुरी फिल्म । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Wikiआयी मिलन की रात सभी कलाकार । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Castआयी मिलन की रात कहानी । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Storyआयी मिलन की रात रोचक बातें । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Triviaआयी मिलन की रात गाने । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Songs आयी मिलन की रात भोजपुरी फिल्म । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Wiki आयी मिलन की रात भोजपुरी फिल्म का नाम है । फिल्म के निर्देशक एम.आई. राज और निर्माता हरीश एन सपकाले व रंजीत भट्टाचार्य हैं । फिल्म को मधुर मूवीज के बैनर तले बनाया गया है । फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” , आम्रपाली दुबे और प्रियंका रेवरी मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म की रिलीज की तारीख अभी जारी नहीं की गई है । निर्देशक एम.आई. राज रिलीज की तारीख गीतकार प्यारेलाल यादव श्याम देहाती विमल बावरा संतोष पुरी मुन्ना दुबे यादव राज निर्माता हरीश एन सपकाले रंजीत भट्टाचार्य संगीत ओम झा लेखक संतोष मिश्रा छायांकन प्रमोद पांडे सह निर्माता इजहार आलम पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब मारधाड़ दिलीप यादव कला रामबाबू प्रोडक्शन आरडीसी मीडिया और दुर्गाराम चौधरी प्रस्तुत बैनर मधुर मूवीज संकलन पंकज सपकाले देश भारत भाषा भोजपुरी आयी मिलन की रात सभी कलाकार । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Cast कलाकार भूमिका दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आम्रपाली दुबे शहबाज खान प्रियंका रेवरी प्रीती मौर्या संतोष पहलवान अयाज खान आयी मिलन की रात कहानी । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Story फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है । फिल्म के ट्रैलर में यह दिखाया गया है कि निरहुआ जिनका किरदार इस फिल्म में एक चरवाहे की होती है तथा आम्रपाली का किरदार एक जमींदार की बेटी का होता है । आम्रपाली और निरहुआ को एक दूसरे से प्यार हो जाता है । पर आम्रपाली के पिता को ये रिस्ता मंजूर नहीं होता है और वे दोनों को मार देता है । फिर दिनेश लाल यादव का पुनर्जन्म होता है और दिनेश लाल यादव को प्रियंका रेवरी से प्यार हो जाता है । पर आम्रपाली की आत्मा प्रियंका रेवरी के अंदर चली जाती है और वो निरहुआ को सब याद दिलाने की कोशिश करती है । अब आगे की कहानी जानने के लिए आप सभी को यह फिल्म पूरी देखनी पड़ेगी । आयी मिलन की रात रोचक बातें । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Trivia फिल्म का फर्स्ट लुक 8 नवम्बर 2021 को रिलीज किया गया था । फिल्म की शूटिंग विंध्याचल मिर्जापुर में हुई है । फिल्म का मुहूर्त 17 अक्टूबर 2020 को हुआ था । फिल्म का ट्रैलर 12 नवम्बर 2021 को Enterr10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था । फिल्म का एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिनेश लाल यादव लिखते हैं कि -: अगर कोई किसी लड़की की तरफ बुरी नजर से देखे तो बिना उतारे, जूता कपर पर मारो । फिल्म का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे लिखती हैं कि -: यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है । आयी मिलन की रात गाने । Aayee Milan Ki Raat Bhojpuri Movie Songs फिल्म के संगीतकार ओम झा हैं । गीतकार प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , विमल बावरा ,संतोष पुरी , मुन्ना दुबे , यादव राज हैं । गीत गीतकार गायक आयी मिलन की रात प्यारे लाल यादव पामेला जैन मार देलू मतिया यादव राज ओम झा प्रियंका सिंह